संघ इतिहास - पिंपरी चिंचवड के औदयोगिक क्षेत्र मे १९७० के दशकसे व्यवसाय तथा नोकरी निमित्त अहमदनगर तथा पडोस की जिल्होसे जैन भाई आकुर्डी निगडी प्राधिकरण मे स्थापित होने लगे, प्रबल धर्म भावना के वजहसे उस वक्तके जैन भाईयोंने स्थानक भवन निर्माण का स्वप्न देखते हुवे परिश्रम करना चालु किया और भगवान महावीर स्वामी के असीम कृपासे मोतीलालजी सलेराजजी तालेरा परिवार पूना निवासी ने आकुर्डी स्थित विवेकनगर मे भूमी समाज को स्थानक के लीये दान की, फिर सभी जैन भाई तथा बहनो ने अथक परिश्रमसे १९८६ मे स्थानक भवन का निर्माण किया, संघ के परम सौभाग्यसे दि. १३ दिसंबर १९८६ को जैन धर्म दिवाकर, आचार्य सम्राट १००८ प. पु श्री. आनंद ऋषीजी म. सा इनके सानिध्यमे स्थानक भवन का उदघाटन हुवा।